आज के लेख में safed daag ka ilaaj क्या वाकई में सम्भव है वह भी कुछ आसान से तरीको से! इसी बात पर चर्चा करेंगे तो आखिर तक बने रहे इस लेख में:
Safed daag ka ilaaj : दोस्तों बचपन में कभी ना कभी हमने अपने बड़ो से यह सुना होगा की बेटा मछली खाने के बाद कभी भी दूध नहीं पीना चाहिए, क्यूंकि ऐसा करने से पुरे शरीर में सफेद सफेद चकत्ते हो जाते है, आपने भी कभी न कभी यह सुना ही होगा। यह सुनने के बाद कही लोग मछली के बाद दूध तो छोड़ो, मछली ही खाना छोड़ देते है. लेकिन हम आपको बता देना चाहते है की असल में जो इस चकत्ते वाली बात सुनी थी उसे ‘Vitiligo’ कहते है.
इस बीमारी में चेहरे पर हाथो पर पैरो पर तथा शरीर के दूसरे हिस्सों पर बड़े बड़े सफेद चकत्ते हो जाते है, पर दिक्कत की बात यह थी की लोगो में इस बीमारी को लेकर काफी गलतफैमि होती है, जैसे अभी यह मछली और दूध का ही उदाहरण लेलो। लेकिन एक्सपर्ट्स ही हमे यह सच्चाई बताते है की ऐसा कुछ होता ही नहीं है, ये सिर्फ एक मिथक ही है. वह सब जूठे है जो मानते है की इस बीमारी का इलाज नहीं हो सकता, ऐसा बिलकुल भी नहीं है.. Safed Daag ka Ilaaj हो सकता है आज की तारीख में! इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे आगे!
तो चलिए जानते है की आखिर यह Vitiligo है क्या? और जानते है की सफेद दाग या Vitiligo बीमारी आखिर क्यों होती है और क्या है safed daag ka ilaaj?
सफेद दाग य क्या है? / Vitiligo meaning in hindi –
Safed daag ka ilaaj: सफेद दाग या फिर Vitiligo यह चमड़ी की एक ऐसी बीमारी है जिसमे हमारी चमड़ी के ऊपर white patches या सफेद धब्बे या सफेद दाग से हो जाते है, देखा गया है की विश्वभर में लगभग 1% लोगो में यह बीमारी पायी जाती है. होने को तो शरीर के किसी भी हिस्से में इस तरीके के white patches या सफेद दाग हो सकते है. होने को तो मुह के अंदर, नाक के अंदर भी इस तरह के सफेद दाग हो सकते है.
कई लोगो में देखा जाता है की यह निशान कुछ ही महीनो में शरीर के बाकि बड़े हिस्सों में फैल जाते है.
[जानिए 20 सबसे आसान तरीको से Pathri ka ilaaj in Hindi]
सफेद दाग या Vitiligo बीमारी होती कैसे है? –
- तो सफेद दाग की बीमारी कैसे होती है इस सवाल का जवाब पाने हमे पहले समझना होगा Autoimmunity को ! देखिए immunity को तो हम सब जानते ही है, जिसका मतलब होता है रोगप्रतिकारक क्षमता! और ऑटोइम्यूनिटी का मतलब होता है जब हमारे शरीर की रोगप्रतिकारक क्षमता जीवाणु, विषाणु, के अलावा अपने ही शरीर के कुछ सेल्स के विरुद्ध काम करने लग जाती है और अपने ही सेल्स को destroy कर देती है. उसे कहते है ऑटोइम्यूनिटी।
- Vitiligo में यह सेल्स हमारे शरीर में होते है मेलानोसाइड्स ! जिसके विरुद्ध ऑटोइम्युनिटी हो जाती है, और उस कारण से मेलानोसाइड्स का नाश हो जाता है. और मेलानोसाइड्स से मेलानिन नहीं बन पाता जिस कारण से चमड़ी का वह हिस्सा जहा पर मेलानिन नहीं है वहा पे वाइट पेच बन जाते है.
- जिन लोगो को सफेद दाग है उनको मानसिक रूप से काफी तनाव रहता है. इसका कारण यह भी है की हमारे समाज में काफी गलत धरना फैली हुई है सफेद दाग को लेकर। कई लोग मानते है की Vitiligo छूने से फैलता है जो की बिलकुल गलत है.
- कुछ लोग तो यहां तक विश्वास रखते है की कुछ तरह का खाना खाने से Vitiligo हो सकता है. जैसे खट्टी चीज़े खाने से, फिश आयल खाने से, या फिर फिश आयल या दूध साथ में खाने से सफेद दाग हो सकता है. जो की एकदम गलत सोच है.
- या फिर कई लोग सफेद दाग को Leprosy या कुष्ठ रोग मान लेते है. हम आपको बता देना चाहते है की कुष्ठरोग और vitiligo दोनों ही बिलकुल अलग बीमारी होती है, इन दोनों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है.
- और हम एक अच्छी बात कहना चाहते है की कुष्ठ रोग का भी आज की तारीख में सफल इलाज मुमकिन है.
- इसके अलावा लोगो का यह भी मानना है की चमड़ी के जिस हिस्से में वाइट स्पॉट्स होते है वहा पर कैंसर वगैरह हो सकते है. तो यह भी सुन लीजिए की यह भी गलत है.
[जानिए की खट्टी डकार क्या है, खट्टी डकार के घरेलु उपचार, और क्या होते है उसके मुख्य कारण!]
सफेद दाग या Vitiligo का इलाज / Safed daag ka ilaaj –
![]() |
Safed daag ka ilaaj / सफेद दाग का इलाज |
यह तो बाते हो गयी सफेद दाग क्यों होता है और उनसे जुडी गलतफैमिओ की लेकिन अब आइये हम बात करते है की आखिर safed daag ka ilaaj क्या होता है:
इस बीमारी का इलाज दवाइओ के द्वारा सम्भव है, दवाई आपको इस बीमारी से निजात दिला सकती है. जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता। इस बीमारी को लेकर मानसिक तनाव ना ले क्यूंकि मानसिक तनाव लेने से यह बीमारी और खतरनाक तरीके से बढ़ सकती है.
इस उपचार के दो पहलु है,
१. Repigmintation, यानि सफेद निशानों में रंग लाना।
२. Desease Activity Control, यानि नए निशान न ए तथा पुराने निशान आकर में न बढे उसके लिए उपचार करना।
और Safed daag ka ilaaj या उपचार इस बात पर निर्भर करता है की शरीर का कितना प्रतिशत हिस्सा इस बीमारी से ग्रस्त है, यानि Percentage Body Surface of Skin.
- विविध प्रकार की पद्धतिया जैसे की टोपिकल सिस्टेमिक, फोटोथेरेपी का इस्तेमाल करके इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है.
- टोपिकल थेरपी में विभिन्न क्रीम्स का इस्तेमाल किया जाता है.
- फोटोथेरेपी या लाइट थेरपी में Ultraviolet rays यानि सूर्य की नीली किरणों का इस्तेमाल होता है.
- आजकल एक नयी लेज़र, जोकि एक्ज़िमर लेज़र के नाम से जानि जाती है, उसका इस्तेमाल भी इस बीमारी के लिए किया जा रहा है.
- सिस्टेमिक थेरैपी में कुछ खाने वाली दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है.
- कई बार त्वचा रोग विशेष्ज्ञ Immuno-suppressants दवाइया जैसे की Steroids का इस्तेमाल इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए करते है. ताकि शरीर की ऑटोइम्यूनिटी को रोका जा सके.
- इस बीमारी में ऑटोइम्यूनिटी एक विशेष महत्व रखती है.
- कठिन परिस्थितिओ में कहि बार रंग वापस आना बहुत मुश्किल हो जाता है.
- उन केसेस में केमोफ्लाज यानि स्किन कलर की कुछ क्रीमों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सफेद निशानों को ढका या छुपाया जा सके.
- उपचार की अवधि कितनी होगी इस चीज़ को तय नहीं किया जा सकता।
- इस बीमारी से बचाव के लिए कोई वैक्सीन या कोई दवा उपलब्ध नहीं है. इस बीमारी से डरे नहीं।
[क्या हैं 30 से 40 साल की उम्र के लोगो का खोराक, जानिए विशेषज्ञो के मत!]
तो आशा रखते है दोस्तों की आपको सफेद दाग या Vitiligo के बारे में सारी जानकारी उचित तरीके से मिल गयी होगी, की सफेद दाग क्या होता है, सफेद दाग होने की क्या वजह होती है.. और आखिर में यह भी जाना की सफेद दाग या Vitiligo का इलाज भी सम्भव है, तो अब आपको किसी भी अफवाह या लोगो की कही सुनाई बातो पर भरोसा नहीं करना है और यह बात समज लीजिए की Safed daag ka ilaaj शत प्रति शत सम्भव है या इस बीमारी को आज के समय में निवारा जा सकता है.
तो हम उम्मीद रखते है की आपको आज का यह Safed daag ka ilaaj का लेख काफी महत्वपूर्ण और माहितिप्रद लगा होगा, ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक माहितियो से अवगत रहने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, फिर मुलाक़ात होगी, आपका दिन शुभ रहे!!
अधिक जानकारी के लिए आप निम्लिखित माहिती सर्च कर सकते है:
- सफेद दाग के शुरुआती लक्षण
- सफेद दाग की क्रीम नाम
- 20 साल पुराने सफेद दाग 3 दिनों में ठीक हो गई
- सफेद दाग के टोटके
- सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं
- सफेद दाग के प्रकार
- होम्योपैथी में सफेद दाग का इलाज
- सफेद दाग का सबसे अच्छा डॉक्टर